इंदिरा-मोदी की राह पर केजरीवाल, कहा- विपक्ष मुझे हराना चाहता है और मैं भ्रष्टाचार पर जीत चाहता हूं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल उसी रणनीति को अपना रहे हैं, जिसके बलबूते इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी सत्ता शिखर तक पहुंचे थे। केजरीवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। कहा- विपक्ष का मकसद मुझे हराना है और मैं भ्रष्टाचार पर जीत चाहता हूं। 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उन्हें जीत भी मिली। 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार हटाओ, स्लोगन के सहारे प्रधानमंत्री बने। अब केजरीवाल भी इन्हीं तौर-तरीकों को अपनाते नजर आ रहे हैं। 


केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने ट्वीट में विपक्ष पर निशाना साधा। कहा, “एक तरफ़ - भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD और
दूसरी तरफ़ - स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता। मेरा मक़सद है - भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना। उनका सबका मक़सद है - मुझे हराना।” दिल्ली के मुख्यमंत्री का ट्वीट इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी के नारों की याद दिलाता है। इंदिरा और मोदी को जीत दिलाने में इन नारों की अहम भूमिका रही थी। अब केजरीवाल भी इसी रणनीति को आत्मसात करते नजर आ रहे हैं।